घर घर जाकर चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान

 




चंपावत, 03 मार्च (हि.स.)। स्वीप टीम चंपावत ने टनकपुर क्षेत्र में रविवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान के तहत 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग जनों एवं बीमार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

इसके लिए स्वीप टीम ने घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया और अपना बहुमूल्य मत देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी देने का आग्रह किया गया। स्वीप टीम में अर्पित शर्मा , कल्पना आर्या, त्रिलोचन जोशी एवं विनोद गहतोड़ी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज