दून एसएसपी ने एकसाथ बदले कई सब इंस्पेक्टर, निरीक्षक सहित 48 दरोगाओं के तबादले

 


देहरादून, 15 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए एक निरीक्षक सहित 48 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इससे जिले में कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी बदल गए हैं। अधिकांश ऐसे उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है, जो लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात थे।

स्थानांतरण आदेश लिस्ट के अनुसार उप निरीक्षक संदीप रावत आरटीसी पुलिस लाइन से एसआईएस/एसआईटी शाखा पुलिस कार्यालय, नवीन जुराल कोतवाली नगर से एसआईएस/एसआईटी शाखा पुलिस कार्यालय, ओमवीर थाना सहसपुर से कोतवाली पटेलनगर, मुकेश कुमार थाना सहसपुर से कोतवाली डोईवाला, विक्की टम्टा पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, शिवप्रसाद डबराल कोतवाली नगर से कोतवाली ऋषिकेश, देवेंद्र गुप्ता आरटीसी पुलिस लाइन से थाना सेलाकुई, राजनारायण व्यास थाना नेहरू कॉलोनी से थाना रायवाला, संदीप चौहान थाना रायवाला से डालनवाला, नरेन्द्र कोठियाल थाना राजपुर से थाना नेहरू कालोनी, दिनेश राणा कोतवाली विकासनगर से कोतवाली ऋषिकेश, रवि कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली ऋषिकेश, विनोद कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली डोईवाला, मंगेश कुमार पुलिस लाइन से थाना सहसपुर, प्रकाश जीना पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, राजाराम डोभाल पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, हर्षमोहन पुलिस लाइन से थाना सेलाकुई, उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा थानाध्यक्ष चकराता से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर, चंद्रशेखर सिंह कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष चकराता, भरत सिंह रावत कोतवाली डालनवाला से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर, अमन चड्ढा एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर, विनेश कुमार चौकी प्रभारी एम्स कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली ऋषिकेश, चिंतामणि मैठाणी चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी एम्स ऋषिकेश, शाहिल वशिष्ठ चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली विकासनगर, रवि प्रसाद कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी नालापानी, सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर से थाना प्रेमनगर, दीपक द्विवेद्वी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला, राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी आराघर से चौकी प्रभारी बाईपास थाना, देवेश खुगसाल चौकी प्रभारी लालतप्पर से चौकी प्रभारी आईएसबीटी, प्रवीण पुण्डीर चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कालोनी, विजय प्रताप चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कलाकोतवाली डालनवाला, कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कालोनी से चौकी प्रभारी डिफेंस कालोनी, अरूण असवाल चौकी प्रभारी डिफेंस कालोनी से थाना नेहरू कालोनी, विकसित पंवार चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट से कोतवाली नगर, मोहन सिंह नेगी कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट, विनय मित्तल थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, कविंद्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश, ज्योति प्रसाद उनियाल चौकी प्रभारी आईडीपीएल से थाना रायपुर, मिथुन कुमार थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूरविहार, नीरज सिंह कठैत कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी सहिया थाना चकराता बदले गए।

अपर उप निरीक्षक

अपर उप निरीक्षक गंभीर सिंह कोतवाली विकासनगर से थाना बसंत बिहार, अरविंद कुमार कोतवाली डालनवाला से थाना सहसपुर, मदन विष्ट थाना सहसपुर से थाना राजपुर, महेंद्र सिंह नेगी थाना प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर, युद्धवीर सिंह चौकी प्रभारी सहिया थाना चकराता से थाना नेहरू कालोनी बदले गए।

वरिष्ठ उप निरीक्षक

वरिष्ठ उप निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक जयवीर सिंह थाना क्लेमन टाउन से चौकी प्रभारी लालतप्पर कोतवाली डोईवाला, निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी ग्रामीण से प्रभारी एसओजी नगर किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह