महिला की जान बचाने के लिये किया रक्तदान

 


नैनीताल, 24 मई (हि.स.)। जिला चिकित्सालय में एक महिला की जान बचाने के लिए समाजसेवी युवक ने रक्तदान किया। ऑपरेशन के लिये भर्ती महिला को तत्काल रक्त की जरूरत थी।

नगर की रक्तदान के प्रति समर्पित संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ के सदस्य गौरव कुमार ने गरमपानी खैरना निवासी भगवती देवी नाम की महिला के लिये रक्तदान कर उसकी सहायता की। महिला को बी पॉजिटिव वर्ग के खून की जरूरत थी।

इस दौरान संस्था के डॉ. सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, विक्रम रावत एवं चिकित्सालय के कमल बिष्ट उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र