डीएम ने की विधायकों के प्रस्तावित एवं संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा

 


गोपेश्वर, 02 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली ने जनपद में विधायकों की ओर से प्रस्तावित व्यापक महत्व एवं जनहित में संचालित महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों ने जनहित में जो योजनाएं रखी है, उनको गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्देशित किया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए तेजी से कार्य करें। सड़क निर्माण के लिए विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रस्तावों का शीघ्र निराकरण किया जाए। आपदा में क्षतिग्रस्त विद्युत एवं पेयजल लाइन को ठीक कराते हुए सभी क्षेत्रों में नियमित विद्युत एवं पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाए और नई योजनाओं के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करें। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को जनपद के सभी विद्यालय भवनों की स्थिति का पूरा सर्वे करने और आपदा में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसकी एसडीएम के माध्यम से इसकी जांच भी कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीएससी से समन्वय करते हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाए और अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों ने जनहित में जो भी योजनाएं रखी है उनको तेजी से पूरा किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. एलएन मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज