डीएम ने जिले में संचार सेवाओं की समीक्षा की

 


पूरे जनपद में मोबाइल सेवा के लिए जनपद के छूटे क्षेत्राें को आच्छादित करने को दिया निर्देश

नई टिहरी, 9 जुलाई (हि.स.)। डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को खनन, संचार सेवाओं सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। संचार सेवाओं से जुड़ी कंपनियों को जनपद के हर क्षेत्र को नेटवर्क से कवर करने को योजना बनाने के निर्देश दिए गए। मोबाइल टावरों को लगाने में आ रही परेशानियों की जानकारी देने को भी कहा गया है।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में अवैध खनन के तहत राजस्व लक्ष्य व स्टोन क्रेशर की जानकारी लेते हुए डीएम दीक्षित ने कहा कि सभी स्टोन क्रशरों स्थलाें पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायें, चालानी कार्यवाही बढ़ाकर राजस्व वसूला जाए। सभी एसडीएम को तहसीलों में लम्बित अवैध खनन के पुराने चालान की रिपोर्ट उपलब्ध कराने, तहसील स्तर पर बैठक आयोजित करने, स्टोन भण्डारण निरीक्षण करने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों एवं एफएल-2 गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। जनपद में कार्यरत एवं प्रस्तावित मोबाइल टावर की जानकारी संचार कंपनियों से लेते हुए डीएम ने कहा कि बीएसएनएल के अधिकारी सभी मोबाइल टावरों की प्रोग्रेस रिपोर्ट चार्ट उपलब्ध करायें। जनपद में लगने वाले सभी 65 टाॅवरों के निर्माण में गति लायें। एयरटेल, जियो व वोडा के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जनपद में जनपद में नेटवर्क का मैप शेयर करते हुए छूटे एरिया को कवर करने के लिए भी प्लान प्रस्तुत करें। इसके अलावा डीएम ने ने जिला योजना, बीस सूत्री कार्यक्रम, विश्वकर्मा योजना, सीएम घोषणा, एनिमिया मुक्त भारत, मानसून सीजन, जल संरक्षण, साफ-सफाई आदि विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जेआर जोशी, पीडी विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो असलम आदि मौजूद रहे।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / सुनील कुमार सक्सैना