प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछड़ रहे निकायों को डीएम की फटकार
- जल्द से जल्द पूर्ण कराएं प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य: जिलाधिकारी
बागेश्वर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को नगर निकायों में संचालित योजनाओं की वित्तीय और भौतिक समीक्षा की। 20 सूत्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में निकायों के सी श्रेणी में रहने पर अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूड़ा पृथकीकरण की प्रगति और 15वें वित्त आयोग की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण करें। निर्माणाधीन कार्यों और पिंक टॉयलेट के कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर हो कार्रवाई
उन्होंने सभी नगरपालिका और नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूड़ा पृथकीकरण पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करने व सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जमीन तलाशने के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी गरुड़ को बैजनाथ झील की नियमित सफाई करने व अन्य निकायों के अधिकारियों को कूड़े का उचित निस्तारण को लेकर ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अधिशासी अधिकारी हयात सिंह परिहार, नवीन चंद्र, राजेश जोशी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण