जिलाधिकारी ने किया दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 






-संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

चंपावत, 21 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के विभिन्न दूरस्थ मतदान केंद्रों जूनियर हाईस्कूल दुधौरी लड़ाबोरा, जूनियर हाईस्कूल पचनई, प्राथमिक विद्यालय खटोली, रमक और वैला का स्थलीय निरीक्षण कर सभी आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाओं और अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों, बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से निर्भीक एवं निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना हम, आप और सब का संवैधानिक अधिकार है।

निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर उन्होंने आवश्यक न्यूनतम सुविधा पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैंप आदि के बारे में संबंधितों से पूछताछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय पूर्ण कर ली जाये। ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज