जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर लगा बहुउद्देशीय शिविर,जिला जज ने किया शुभारंभ

 








लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

चम्पावत, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत द्वारा शनिवार को लोहाघाट के राय नगर चौड़ी में राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज अनुज कुमार संगल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए। जिला जज व अन्य अतिथियों के द्वारा सभी विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टालों में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताया गया तथा स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग के द्वारा दूर दूर क्षेत्रों से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा दी गयी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते ने लोगों को कानून की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से जरूरतमंदों को कान की मशीन, व्हीलचेयर एवं वाकिंग स्टिक वितरित कि गयी। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे जिनके द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ कई लाभ प्राप्त किए गए।

शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डॉ. प्रकाश लखेड़ा के निर्देशन में नशा मुक्ति पर आधारित ज्ञानवर्धक नुक्कड़ नाटक व संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा एसडीआरएफ ने दुर्घटना के समय बचाव तथा लोगों की जान बचाने के बारे में लोगों को डेमों के माध्यम से बताया। ग्रामीणों के द्वारा इस जन उपयोगी शिविर को लगाने के लिए जिला जज व विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रशासन को धन्यवाद दिया।

शासकीय अधिवक्ता भास्कर मुरारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में सीजेएम निहारिका गुप्ता मित्तल एसटीएम रिंकु बिष्ट तहसीलदार जगदीश नेगी प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता, एसीएमओ इंद्रजीत पांडे ,प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे, सीओ शिवराज सिंह राणा, एडवोकेट विपिन पुनेठा, मनीषा उप्रेती, भैरव दत्त राय, पूर्ति अधिकारी चंद्रकला चतुर्वेदी, रेंजर दीप जोशी, पीएलवी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी