जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया बहुद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर
चंपावत,16 दिसंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दुरुस्त न्याय पंचायत बसकुनी में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को न्यायिक जागरूकता के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया।
न्याय पंचायत बसकुनी के राजकीय इंटर कॉलेज विविल में आयोजित बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत अध्यक्ष व जिला जज कहकशा खान के निर्देश पर सचिव शिवानी पशबोला में एक हेल्प डेस्क लगाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने संचालित विभिन्न स्कीमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गईं। साथ ही उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल प्रदत्त सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के तैयार किए गए पम्पलेट्स का भी वितरण किया गया।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों क़ो लाभान्वित किया गया। एलोपैथिक विभाग ने 25 लोगों का, होम्योपैथिक विभाग ने 35 लोगों और आयुर्वेदिक विभाग ने 38 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में 05 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 आवेदन पत्रों व प्रचार-प्रसार के लिए 50 पम्पलेट्स वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग, चम्पावत द्वारा नंदा गौरा कन्या धन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज