हरिद्वार में 26 केंद्रों पर संपन्न हुई डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

 

हरिद्वार, 30 नवंबर (हि.स.)। बेसिक शिक्षक बनने के लिए आवश्यक अर्हता डीएलएड कोर्स के लिए आज हरिद्वार जनपद में 26 केन्द्राें पर प्रवेश परीक्षा हुई। डीएलएड प्रवेश परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों मे दिखे भारी उत्साह के बावजूद 1406 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

सीईओ केके गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षक बनने की बीएड की पात्रता को निरस्त कर दो वर्षीय डीएलएड कोर्स अनिवार्य कर दिया गया था। इसके लिए 2023 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। ऐसे में प्रदेश में पहली बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए वर्ष 2023 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी हरिद्वार जिले में डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 10327 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। शनिवार को हुई इस प्रवेश परीक्षा के लिए हरिद्वार जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें छह परीक्षा केंद्र हरिद्वार क्षेत्र और 20 केंद्र रुड़की क्षेत्र में बनाए गए थे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक था।

सीईओ केके गुप्ता ने बताया कि 10327 में से 8921 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 1406 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। तत्पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में 50-50 डीएलएड अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद इन्हें प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला