एनआरटीआई बड़ोदरा में दिया पंत का चयन
Aug 20, 2024, 20:21 IST
नैनीताल, 20 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत राजन पंत की पुत्री दिया पन्त का चयन 2024-25 सत्र के लिए देश के प्रतिष्ठित एनआरटीआई यानी राष्ट्रीय गतिशक्ति विश्वविद्यालय वड़ोदरा गुजरात में बीटेक के एविएशन पाठ्यक्रम के लिए हुआ है।
दिया ने जेईई मेन-2024 परीक्षा में 90.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह सफलता प्राप्त की है।
इससे पहले उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2023 में 90.5 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। दिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ माता भावना पंत सहित सभी संबंधितों के सहयोग को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार