डीएम ने जिला योजना के संशोधन प्रस्ताव तैयार करने एवं अपूर्ण कार्यों के लिए दी समय सीमा

 


नैनीताल, 25 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विभागीय अधिकारियों को जिला योजना के अंतर्गत आवश्यक संशोधन संबंधी प्रस्ताव तैयार कर 3 दिनों के भीतर अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराने के दिए दिए हैं। साथ ही अपूर्ण कार्यों को विशेष प्रयास कर प्रगति में आ रही समस्याओं का आपसी समन्वय से निराकरण करते हुए 15 फरवरी तक पूर्ण करने एवं समय-समय पर कार्यों की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोनिवि, जल जीवन मिशन और पेयजल के सभी खंडों में धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये हैं।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में जिला योजना के अंतर्गत राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाने और योजनाओं के लिए अवमुक्त धनराशि को शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों का अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें, ताकि कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने 20 सूत्रीय योजनाओं के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र