उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

 


गोपेश्वर, 14 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्यों से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को त्रुटिरहित, समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प इत्यादि व्यवस्थाएं पूरी की जाए। उप चुनाव के सफल संपादन के लिए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, व्यय निगरानी, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, रेट लिस्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, कम्युनिकेशन प्लान, लेखन सामग्री, ईटीपीबीएस, ईडीसी, पोलिंग पार्टियों मूवमेंट प्लान, जलपान, भोजन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उप चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी और व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, मीडिया सेंटर, डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट, वोटर स्लिप, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाए। राजनीतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाए। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं के मतदान के लिए मतदेय स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं की जाए। ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्यों के लिए सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाए समय पर पूरी की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के दौरान बारिश की संभावना है। बारिश को ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट प्लान तैयार करते समय वैकल्पिक मार्गों को भी प्लान में शामिल किया जाए। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, आरओ आरके पांडेय, नोडल अधिकारी व्यय मामूर जहां आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र