राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरित की गई
देहरादून, 11 मई (हि.स.)। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा वार्ड 35 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरस्वती नगर में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र और छात्राओं को दानदाताओं के सहयोग से लेखन सामग्री वितरित की गयी।
इस अवसर पर मीनू गोयल चौधरी ने कहा कि यह संगठन निरंतर निस्वार्थ भाव से जन सेवा में लगा रहता है। संगठन के सभी सदस्य भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह संगठन निरंतर सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसका हिस्सा बनने का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त होता रहता है।
वैभव गोयल ने कहा कि संगठन का कार्य वास्तव में सराहनीय है। बच्चों के लिए वह हर वह सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं, जिससे बच्चों के भविष्य में कोई बाधा ना आए और वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, राजकुमार तिवारी, विशंभर नाथ बजाज, माधवी शर्मा, प्रीति थपलियाल, पूनम रानी, मीरा शर्मा, पाखी आदि लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज