शादी समारोह में विवाद, युवक पर चाकू से हमला

 

देहरादून, 14अक्टूबर (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कालोनी कांवली में हुई विवाह समारोह मेंं हुए विवाद के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हाे गई। विवाद के दाैरान कमल थपलियाल नामक व्यक्ति ने संदीप गुंसाई पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के संबंध में संदीप गुसांई के पिता रायसिंह गुसांई ने बसंत विहार थाने में एक मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में उनके पुत्र और कमल थपलियाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद संदीप घर लौट आया। थोड़ी देर बाद कमल थपलियाल चाकू लेकर उनके घर में घुस आया और संदीप पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संदीप को इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी कमल थपलियाल की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र