उत्तर प्रदेश कांग्रेस को मजबूती देंगी उत्तराखंड की गरिमा, भाजपा की जनविरोधी नीतियों काे करेंगी उजागर
- उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई प्रसन्नता, गरिमा ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
देहरादून, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश संचार विभाग का समन्वयक नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता जताई है।
उन्होंने कहा है कि जिस तरह से गरिमा दसौनी उत्तराखंड में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध मुखरता से लड़ाई लड़ने का काम करती हैं, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी जोरदार ढंग से कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने का काम करेंगी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए योगदान देंगी।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर गरिमा ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन प्रभारी महासचिव जयराम रमेष, मीडिया एवं संचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत आदि का धन्यवाद किया है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज