दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के 22वें स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
ऋषिकेश, 09 दिसम्बर (हि.स.)। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर का 22वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ऋषिकेश हरिद्वार रोड पर आयोजित का स्थापना दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
मंदिर के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने बताया की स्थापना दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान हस्तिनापुर से आए रामकुमार परदेसी एवं पार्टी द्वारा जैन भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सीए पीयूष जैन, संध्या जैन, शशि जैन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सुबह धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक प्रक्षालन, शांति धारा एवं नवग्रह विधान किया गया ।जिसमें दूर दराज से आए एवं स्थानीय ऋषिकेश के जैन समाज सहित वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया।
इस स्थापना दिवस के आयोजन में सम्मिलित होने वालों में प्रमुख रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष रमेश चंद जैन, श्रवण जैन ,सत्येंद्र कुमार शर्मा, दिनेश मुद्गल, एनसी भारद्वाज, एसपी अग्रवाल, सचिन जैन ,प्रदीप जैन, रामकुमार जैन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,कविता शाह ,दीपक धमीजा सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार जैन ने किया
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज