मुख्यमंत्री धामी बोले- कांग्रेस शासनकाल में कश्मीर में चल रही थी अलग व्यवस्थाएं, मोदी ने मुख्यधारा से जोड़ा

 


देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस के लोग लोकसभा चुनाव में केवल औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। इस बार कांग्रेस में टिकट वितरण से पूर्व बहुत से लोग चुनाव टिकट न लेने के लिए सिफारिश कर रहे थे।

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश का अभिन्न अंग होने के बाद भी कश्मीर में अलग व्यवस्थाएं चल रही थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 समाप्त करके कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।

पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के धुमाकोट बाजार में मंगलवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का राम-राम जन-जन तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशाल संख्या को देखकर मैं कह सकता हूं कि इस बार भाजपा पिछली बार से भी अधिक वोटों से जीतने जा रही है।

पहले जो सरकारी नीतियां बनाई जाती थीं, वह केवल कुछ लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है। देश की आजादी के बाद नरेन्द्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने यह सोचा कि देश के गरीबों का इलाज मुफ्त में होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। आज वैश्विक स्तर पर अगर कोई घटना होती है तो सभी देश भारत के रुख का इंतजार करते हैं।

उत्तराखंड की जनता के समक्ष किए वादे को पूरा करते हुए भाजपा सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। सीएए कानून लागू करके प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रहने वाले प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने का कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज