शहीदी सप्ताह में गुरुद्वारों में हो रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
हरिद्वार, 24 दिसंबर (हि.स.)। धर्मनगरी के गुरुद्वारों में शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। गुरुद्वारों में गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गूजरी कौर की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भेल गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा, सिंह सभा गुरुद्वारा ज्वालापुर, गोल गुरुद्वारा, सिंह सभा गुरुद्वारा ललतारौ पुल, निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में रोजाना जपजी पाठ, सुखमनी साहिब पाठ और चौपाई साहिब के पाठ हो रहे हैं। साथ ही स्थानीय संगत द्वारा शबद गाकर श्रद्धांजलि दी।
कथावाचक संत बलजिंदर सिंह शास्त्री ने गुरु गोबिंद सिंह के आनंदपुर साहिब छोड़ने के साथ ही चार साहिबजादों की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उस दौरान धर्म को बचाने के लिए एक सप्ताह तक रोजाना लड़े गए युद्ध की कथा सुनाई।
संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि यह सप्ताह बहुत ही पवित्र सप्ताह है। सभी को गुरुद्वारे या घर में पाठ करना चाहिए। गुरु गोबिंद सिंह का पूरा परिवार धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गया। अपने इतिहास और गुरु की शहीदी को नहीं भूलना चाहिए।
भेल गुरुद्वारे के प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि 25 दिसंबर को गुरुद्वारे में दीवान सजाया जाएगा। बाबा पंडत ने बताया कि 26 दिसंबर को सफर ए शहादत नगर कीर्तन प्रेमनगर चौक से गुरुनानक घाट और 29 दिसंबर को विशाल नगर कीर्तन पुरकाजी से भेल गुरुद्वारे तक निकाला जाएगा।
इस अवसर पर ज्ञानी पंकज सिंह, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सिमरन कौर, हरविंदर सिंह, सरबजीत कौर, महिंद्र सिंह, उज्जल सिंह सेठी, हरभजन सिंह, गुरविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह बिट्टू, मंजीत सिंह, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला