डीजी से मिला प्रतिनिधिमंडल, हल्द्वानी घटना की न्यायिक जांच की मांग
Mar 12, 2024, 18:31 IST
देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। मुस्लिम सेवा संगठन एवं शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल शहर काजी मुहम्मद अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में डीजी लॉ एंड ऑर्डर से मिला। इस दौरान मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने अपनी मांगे रखीं। उनकी प्रमुख मांगों में हल्द्वानी घटना की ज्यूडिशियल जांच कराने, रमज़ान के दौरान मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाने, रमज़ान में मस्जिदों में हो रही अज़ान और सायरन से संबंधित मांगें रखीं। प्रतिनिधिमंडल में शहर काजी मुहम्मद अहमद कासमी, लताफत हुसैन मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी और खुर्शीद अहमद आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सुनील