खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
पौड़ी गढ़वाल, 31 दिसंबर (हि.स.) विकास खंड कोट की न्याय पंचायत कोट की खेल महाकुंभ मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्राफी के तहत स्थानीय जन प्रतिनिधि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में दौड, गोला फेंक सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विकास खंड कोट के जीआइसी खोलाचौंरी खेल मैदान में आयोजित न्याय पंचायत कोट की स्थानीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आयोजन के द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना मुख्य उद्देश्य है। ग्राम प्रधान खोला वीरेंद्र सिंह ने युवाओं से खेलों के प्रति जागरूक होने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत किया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग 60 मी दौड़ में शिवम प्रथम, अंश द्वितीय व अनीश पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राधिका पहले, अंशिका दूसरे व मेघा तीसरे स्थान पर रही। लंबीकूद बालक वर्ग में दीपांशु ने पहला, रोहित ने दूसरा, चिराग ने तीसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में संध्या प्रथम, प्रिया द्वितीय व तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में खुशी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंचीकूद बालक वर्ग में दिव्यांशु पहले, संचित ने दूसरा व चिराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मी दौड़ बालक वर्ग में संचित प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 19 बालक वर्ग 100 मीटर व 200 मी दौड़ में साहिल ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय व अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी में अक्षत ने प्रथम, हरेंद्र डबराल ने द्वितीय व प्रियांशु कुमार ने तृतीय स्थान पाया। अंडर 19 बालिका वर्ग 200 मी दौड़ में वंशिका ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय, लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मी में कृतिका पहले, शालू दूसरे, मेघा तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर में वंशिका प्रथम, प्रिया द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबीकूद प्रतिस्पर्धा में मेघा ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय, प्रिया शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को 19 हजार 600 की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक जितेन्द्र राणा, निर्णायक राकेश बलोदी, कैलाश पंवार, केशव रैमानी, रमेश भटगांई, गिरीश नैथानी, बलवीर रावत, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह