देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की सूची जारी

 


हल्द्वानी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति का गठन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने प्रदेश भर के 141 सदस्यों की सूची जारी की। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की सूची में अनिल खंडेलवाल, आफताब हुसैन, जगमोहन चिलवाल, राजकुमार केसरवानी, एन बी गुणवंत, चंद्र शेखर कुंवर, तारादत्त पांडे, अशोक मोंगिया, विपिन कांडपाल, मुकेश देवल, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, मयंक जोशी, समेत कुल 141 लोग शामिल किए गए है। उन्हाेंने कहा कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता