उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद, सामूहिक बलात्कार से देवभूमि फिर हुई कलंकित : करन माहरा

 


- मुख्यमंत्री धामी और पुलिस महानिदेशक से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

देहरादून, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी के मुखानी में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की निंदा करते हुए इसे देवभूमि को एक बार फिर से कलंकित करने वाली घटना बताया है।

प्रदेश में लगातार बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें कानून एवं पुलिस का कोई भय नहीं है और निर्भीक होकर सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं को लगातार अंजाम देते आ रहे हैं।

करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि मुखानी में हुई बलात्कार की घटना के दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र