श्रीदेव सुमन विवि में देवभूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित : प्रो. जोशी
-विश्वविद्यालय के छात्रों और स्थानीय नागरिकों को योजना का मिलेगा लाभ
नई टिहरी, 12 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की स्थापना की गई है। यह उद्यमिता केंद्र राज्य के युवा उद्यमियों के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान साबित होगा। अपने विचारों को आगे बढ़ाने का एक सामर्थ्यपूर्ण स्रोत भी मिलेगा।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने पत्रकारों से बताया कि देवभूमि उद्यमिता केंद्र राज्य के युवा उद्यमियों के लिए एक नया ऊर्जा स्रोत है। यह केंद्र उन्हें उद्यमिता क्षमता को बढ़ाने और उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने का मंच प्रदान करेगा। देवभूमि उद्यमिता केंद्र में विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें शिक्षा, प्रशिक्षण और आर्थिक समर्थन की सुविधाएं शामिल हैं। यह केंद्र छात्रों को विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों के लिए आवश्यक ज्ञान, सीख और समर्थन प्रदान करेगा। देवभूमि उद्यमिता केंद्र श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नए उद्यमियों को समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने का एक और कदम है, जो राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस योजना से विश्वविद्यालय के छात्र व नागरिक भी लाभान्वित होंगे।
प्रो. जोशी ने बताया कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की नोडल अधिकारी प्रो अनिता तोमर ने बीते 5 से 10 दिसम्बर तक देवभूमि उद्यमिता योजना, स्वरोजगार एवम् उद्यमिता कौशल संवर्धन तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए ईडीआईआई अहमदाबाद में फैकल्टी मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रो तोमर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए नवीन दृष्टिकोण और कौशल प्राप्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड राज्य के युवा मनोबल को उद्यमिता की दिशा में बढ़ावा देना और युवा उद्यमियों को उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और आवश्यक संसाधनों के साथ समर्थन प्रदान करके उन्हें विभिन्न उद्यमिता क्षेत्रों के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम स्थानीय समुदायों में विकास को बढ़ावा देगा और युवा पीढ़ी को उद्यमिता के नवीन अवसर प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज