देव दर्शन कार्यक्रम के तहत सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स कुंभ नगरी रवाना
ऋषिकेश, 0 7 जनवरी (हि.स.)।देव दर्शन कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स आज कुंभ नगरी हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
रविवार की सुबह मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा,अतिथि समाजसेवी भूपेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। मुख्य अतिथि गिरीश शर्मा ने सभी को इस यात्रा के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि माता रानी सभी का कल्याण करें।
प्रधानाचार्य उमाकान्त पंत ने बताया कि आज विद्यालय के लगभग 430 छात्र छात्राएं हरिद्वार स्थित मां चंडी देवी दर्शन के लिए गए हैंं। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया देव दर्शन यात्रा के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र छात्राओं का समग्र विकास और मूल्यांकन किया जा सके इसलिए इस तरह की यात्रा और दर्शन आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सतीश चौहान, गृह परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट ,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नंद कुमार भट्ट, प्रवेश कुमार,राजकुमार यादव,आरती बडोनी, सुहानी सेमवाल ,योगेश प्रसाद ,अनिल भंडारी एवं समस्त विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज