ठेका प्रथा बंद करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
-पुरानी पेंशन व नियमितीकरण की पुरजोर मांग भी की
नई टिहरी, 19 दिसंबर (हि.स.)। सफाई कर्मियों ने पदोन्नति, ठेका प्रथा बंद करने व सभी जरूरी सुविधायें देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में जुलुस-प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि मांगों पर कार्यवाही न हुई तो एक जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जायेगी। सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सीएम धामी व मुख्य सचिव को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
मंगलवार को सफाई कर्मियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नई टिहरी जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर जुलुस-प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर सफाई कर्मियों का उत्पीड़न बंद करन की मांग की। इसके बाद कलेक्ट्रेट में सफाई कर्मियों ने सीएम व सीएस को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मियों ने मांग की, कि उत्तराखंड के समस्त निकायों से ठेकेदारी प्रथा, संविदा प्रथा, गैंग, पुरानी समिति व दैनिक व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त की जाये। विभिन्न विभागों में लगे सभी सफाई कर्मियों तत्काल नियमित किया जाये।
डा. ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू किया जाय। पुरानी पेंशन लागू की जाय। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी, कि यदि मांगों पर कार्यवाही न हुई तो समस्त सफाई कर्मी आगामी एक जनवरी से अनिश्चतकालीन हड़ताल व आंदोलन को माध्य होंगे। इस बात पर रोष जाहिर किया गया कि दो साल बीतने के बाद भी रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया है।
इस मौके पर संघ के शाखाध्यक्ष सुनील कुमार डब्बु, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, हरीश राज बाल्मिकी, प्रदेश प्रभारी विशाल विरला, सुधीर कुमार टांक, प्रिंस लोहाट, वीना लुखेड़ा, विशंबर कुमार, संदीप कुमार सहित दर्जनों मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज