दुरुस्त कराएं नंदा देवी लोकजात यात्रा मार्ग, डीएम काे भेजा ज्ञापन

 


गोपेश्वर, 24 अगस्त (हि.स.)। नंदा देवी लोकजात यात्रा पड़ावों पर क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधारीकरण और टूटे पुल-पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर धार्मिक प्रतिनिधियों ने शनिवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा।

नन्दा देवी राजराजेश्वरी मंदिर देवराडा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डीडी कुनियाल, हरेन्द्र सिंह नेगी, महिपाल सिंह नेगी सूरज पाल सिंह रावत ने कहा कि नंदा देवी लोकजात यात्रा आरंभ हो गई है परंतु यात्रा मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। प्राणी गरेर की पुलिया क्षतिग्रस्त है। इन्हीं मार्गों से नंदा देवी लोकजात यात्रा को गुजरना है। उन्होंने जिलाधिकारी से यात्रा मार्ग पर क्षतिग्रस्त रास्तों और पुल-पुलिया को ठीक कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण