लूट की घटना का खुलासा जल्द करने की मांग
हरिद्वार, 03 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार में बाला जी ज्वैलर्स के यहां लूट की घटना के विरोध मे लक्सर सर्राफा एसोसिएशन ने बैठक कर एसडीएम को पत्र देकर कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन ने एक सप्ताह में लूट का खुलासा किए जाने की मांग की है। खुलासा न होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
लक्सर सर्राफा एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता और महामंत्री राजेंद्र वर्मा की अगुवाई में लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से मुलाकात की। व्यापारियों ने उन्हें एक शिकायती पत्र देकर एक सप्ताह में लूट का खुलासा किए जाने की मांग की है। खुलासा न होने पर उन्होंने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। साथ ही लक्सर बाजार में व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला