पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभान्वित करें : सीडीओ

 


नई टिहरी, 27 अप्रैल (हि.स.)। सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास की योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन विकास खंडों में उचित प्रकार से करते हुए पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभान्वित करें। सीडीओ विकास भवन के सभागार में ग्राम्य विकास विभाग की संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में निर्देश दे रहे थे।

सीडीओ त्रिपाठी ने कहा कि उद्यमशील कृषकों और ग्रामीण लोगों को स्वरोजगार तथा नये उद्यमों को सृजन करने के लिए प्रेरित करें और सरकार के चलाए जा रहे कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें। सीडीओ ने विकास खंडों के अन्तर्गत चल रही योजनाओं और कार्यदायी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं और निर्माण कार्यों को नियमानुसार गुणवतापूर्वक निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण करें।

बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सभी बीडीओ, मनरेगाकर्मी, बीएमएम आदि विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, बीडीओ नंद किशोर, श्रुति वत्स, शाकिर हुसैन, विरेन्द्र कठैत, सोहन लाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/रामानुज