रणवीर सिंह की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग
देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऋषिकेश के ढालवाला में रणवीर सिंह रावत की पुलिस हिरासत में मृत्यु को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से भेंट की।
उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बुधवार को बताया कि एसएसपी से मिलकर हत्या के आरोपित दो पुलिस सिपाहियों तथा जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है। बिष्ट ने मांग की कि इस घटना की सीबीआई जांच हो, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। बिष्ट ने कहा कि यदि यदि तीन दिन के भीतर आरोपित सिपाहियों को निलंबित नहीं किया गया और मेडिकल रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं उजागर की गयी तो उक्रांद युवा प्रकोष्ठ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र