फ़िज़िक्स वाला लॉन्च करेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स
देहरादून, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू) शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को देहरादून में फिजिक्स वाला (पीडब्लू) विद्यापीठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नई सुविधा हमारे शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए सेंटर्स खोलने से छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े। साथ ही उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार