नैनीताल सीट से लोक सभा के प्रबल दावेदार दीपक बल्यूटिया कांग्रेस पार्टी से नाराज, विधायक पहुंचे मनाने
नैनीताल, 12 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी में लोक सभा चुनाव से पहले चल रहा पतझ़ड़ नैनीताल तक भी पहुंच गया लगता है। यहां कांग्रेस पार्टी से लोक सभा टिकट के प्रबल दावेदार बताये जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया के कांग्रेस को अलविदा कहने की बहुत तेज चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भी अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया है। इन चर्चाओं के बाद हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश दीपक को मनाने के लिए उनके घर पहुंच गये हैं।
दीपक बल्यूटिया के बेहद करीबी सूत्रों के अनुसार दीपक का नाम बीती रात्रि हुई कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में शीर्ष पर था और उनके बाद उप नेता भुवन कापड़ी का नाम था। लेकिन इस दौरान कहा गया कि दीपक दिल्ली-देहरादून भी नहीं आ रहे, यानी बड़े नेताओं की चरण परिक्रमा नहीं कर रहे। इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। इसके बाद उनका नाम पीछे कर दिया गया।
अब दीपक बल्यूटिया सीधे तौर पर तो खुद को टिकट न दिये जाने के कारण पार्टी छोड़ने की बात नहीं कर रहे बल्कि अभी उनकी ओर से इस बारे में कुछ भी सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा गया है। फिलहाल, उनके करीबियों का कहना है कि वह पार्टी प्रत्याशी का नाम शीघ्र घोषित न होने से नाराज हैं। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा नैनीताल सीट से वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को टिकट देने की एक सप्ताह पूर्व ही घोषणा कर चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी//दधिबल