दीनदयाल अंत्योदय शहरी विकास योजना के तहत उद्यमिता प्रशिक्षण संपन्न

 




गोपेश्वर, 18 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में शहरी विभाग विभाग द्वारा आयोजित दीनदयाल अंत्योदय शहरी विकास योजना के तहत सात दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण रविवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए सिलाई और बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया।

उप जिलाधिकारी पोखरी कमलेश मेहता ने प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कहा कि समूहाें के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। उन्हाेंने बताया कि समूह एकता काे बढ़ावा देने के साथ-साथ आजीविका के साधनाें में भी वृद्धि करता है। केन्द्र सरकार द्वारा इस याेजना के तहत महिलाओं काे पूरा सहयाेग प्रदान किया जा रहा है, जिसे समूहों ने स्वरोजगार के तहत उपयोग करना है।

प्रयोजना प्रबन्धक सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि यह प्रशिक्षण महिला समूहों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से लिए दिया गया है। उन्होंने कहा स्वराेजगार याेजना के तहत ऋण प्राप्त कर महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। समूहों को आगे बढ़ाने के लिए चार माह में दस हजार का फंड भी प्रदान किया जाता है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अवसर पर प्रयोजन प्रबन्धक सुरेन्द्र पंवार, मनीषा, बिमला, नीतू, रमेश चौधरी, विजय प्रसाद चमोला और अनुराग रावत सहित कई गणमान्य लाेग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान