'नेशनल यूथ पार्लियामेंट-2024' के तहत आयोजित हुई संभाषण प्रतियोगिता
नैनीताल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को एनएपी यानी ‘नेशनल यूथ पार्लियामेंट-2024’ का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर नैनीताल तथा महिला कॉलेज हल्द्वानी के कपिल खोलिया, पूजा मिश्र, दक्षता साह, मिस्कीट सबाग, गौरव बिष्ट, दिव्या पांडे, हिमानी गोस्वामी, अर्णव त्रिपाठी, सौम्या खंपा, शास्वत चौधरी, पूजा जोशी, आकांक्षा पंत, प्रियंका मेहता, मनीष शर्मा, साक्षी बिष्ट, मोनिका बर्गली, नीरज बोरा, लता रौतेला व राहुल कुमार आदि विद्यार्थियों ने ‘बिल्डिंग ग्रीन लीडरशिप यूथ इंजीजमेंट’ व ‘डिसीजन मेकिंग एंड प्रमोटिंग डिप्लोमेसी अमंग पार्टिसिपेंट’ विषयों पर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिये किया गया। कार्यक्रम में प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. निर्मला ढैला, डॉ. हरिप्रिया पाठक, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. गगन होती, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ललिता जोशी, महेश बिष्ट एवं प्रो. ललित तिवारी व गणेश आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र