रुड़की ईंट-भट्ठा हादसा : मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देगी सरकार
Dec 26, 2023, 20:00 IST
देहरादून, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने लहबोनी, मंगलौर-रुड़की (हरिद्वार) में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने की घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज