महिला विधेयक पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता, अर्णव और पूजा रहे प्रथम
नैनीताल, 19 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में डीएसबी परिसर के राजनीतिक विज्ञान विभाग ने ‘महिला अधिनियम विधेयक: संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता के पक्ष में तर्क देते हुए बीए प्रथम सेमेस्टर के अर्णव त्रिपाठी प्रथम व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की श्रेया जोशी द्वितीय जबकि विपक्ष में बीए पंचम सेमेस्टर की पूजा मिश्रा प्रथम व प्रथम सेमेस्टर की सुहानी जोशी द्वितीय स्थान पर रहीं।
परिसर निदेशक एवं विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. नीता बोरा शर्मा तथा विभागाध्यक्ष प्रो. कल्पना अग्रहरि ने छात्र-छात्राओं को महिला विधेयक अधिनियम के बारे में जानकारी दी एवं विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्णायक मंडल में रहे प्रो. ललित तिवारी व प्रो. दीपिका गोस्वामी ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ.हृदयेश कुमार, डॉ.भूमिका प्रसाद, डॉ.रुचि मित्तल, पंकज सिंह डॉ.मोहित रौतेला भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज