ट्रेन के शौचालय में मिले युवक के शव की पहचान हुई
Jan 20, 2024, 16:38 IST
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दो दिन पूर्व बांद्रा एक्सप्रेस की बोगी के टायलेट में मिले युवक के शव की पहचान दिल्ली निवासी आकाश के रूप में हुई है। प्रेम में असफल रहने पर युवक द्वारा खिड़की का कांच तोड़कर गला रेतने की बात सामने आई है।
दो दिन पूर्व बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर टायलेट में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर युवक का शव बरामद हुआ था। युवक का गला रेता हुआ था। मृतक की पहचान आकाश उम्र 18 वर्ष पुत्र धीरज कुमार शाह निवासी ईस्ट पार्ट आउटर रिंग रोड , लाडपुर ईस्ट वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए जीआरपी की टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज