नैनीताल : दाे दिन पूर्व डेला नदी से डूबे व्यक्ति का शव बरामद
देहरादून, 29 सितंबर (हि.स.)। जिला नैनीताल के मालधन चौड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दाे दिन पूर्व डेला नदी में डूबे व्यक्ति का शव रविवार काे
एसडीआरएफ के जवानाें ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, गत 27 सितंबर को शिवानागपुर नई बस्ती मालधन चौड़ निवासी पूरन चंद्र (47) पुत्र बालिराम डेला नदी में डूब गया था। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ टीम लगातार नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी रही। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुनः डेला नदी में सर्चिंग अभियान चलाया। तभी घटनास्थल से पांच किलोमीटर आगे से नदी किनारे व्यक्ति का शव बरामद हाे गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण