ढकरानी पावर हाउस नहर से युवक का शव बरामद
Sep 11, 2024, 15:38 IST
देहरादून, 11 सितंबर (हि.स.)। जनपद के ढकरानी पावर हाउस नहर से बुधवार को एक युवक का शव मिलने से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस चौकी डाकपत्थर से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि ढकरानी पावर हाउस नहर में एक शव पड़ा दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की पहचान सरदार शर्मा (34) पुत्र मेजर सिंह निवासी ग्राम भटाड त्यूनी के रूप में हुई। पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण