गदेरे में बहे युवक का शव बरामद
Sep 3, 2024, 21:44 IST
देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी जनपद के कुमराड़ा गांव के पास गदेरे में बहे युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
दरअसल, कुमराड़ा गांव के मुंडरा गाड में एक व्यक्ति के बहने की सूचना एसडीआरएफ को मिली। एसडीआरएफ टीम एएसआई पविंद्र धस्माना के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत कर गदेरे में बहे युवक का शव ढूंढ निकाला। मृतक की पहचान अरविंद (32) पुत्र राजेंद्र निवासी कुमराड़ा उत्तरकाशी के रूप में हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण