पशुलोक बैराज से एक अधेड़ का शव बरामद, गंगा स्नान करते समय डूब गया था
Sep 10, 2024, 21:35 IST
देहरादून, 10 सितंबर (हि.स.)। एसडीआरएफ ने ऋषिकेश में मंगलवार की शाम पशुलोक बैराज से चैनल में फंसे एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लक्ष्मणझूला पुलिस ने बरामद शव की शिनाख्त कराई तो अभिमन्यु सिंह (54) निवासी वेस्टर्न पार्क न्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66 मोहाली चंडीगढ़ के रूप में पहचान हुई। मृतक गत छह सितंबर को गीता भवन के पास नदी में स्नान करते समय डूब गया था और पानी के तेज बहाव में बह गया था। एसडीआरएफ टीम उसी दिन से गंगा में डूबे अधेड़ की तलाश में जुटी हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण