शारदा घाट पर उतराता मिला शव, एसडीआरएफ ने निकाला

 


देहरादून, 19 अक्टूबर (हि.स.)। चंपावत जनपद के टनकपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शारदा घाट से शनिवार को एसडीआरएफ ने एक शव बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, टनकपुर थाना से एसडीआरएफ टीम को ​सूचना मिली कि शारदा घाट के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही एसआई दीपक जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम शारदा घाट पहुंची और नदी से एक व्यक्ति के शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान मनकु (58) पुत्र होरीलाल निवासी वार्ड नंबर तीन टनकपुर के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण