विधवा मंजू देवी के क्षतिग्रस्त भवनों का उपहार समिति ने किया सुधारीकरण

 

गुप्तकाशी, 3 अक्टूबर (हि.स.)। उपहार समिति ने डांगी गांव की विधवा मंजू देवी के दो क्षतिग्रस्त भवनों का सुधारीकरण कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया है। मंजू देवी के पति का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था और आर्थिक विपन्नता के चलते उनकी छोटी बेटी को किसी परिवार ने गोद ले लिया है, जबकि बड़ी बेटी अस्थमा से पीड़ित है। मंजू देवी हर माह श्रीनगर अस्पताल में अपना और अपनी बेटी का इलाज करवाती हैं।

डांगी गांव में स्थित उनके एक भवन में एक स्कूल संचालित होता था, जबकि दूसरे भवन में व्यावसायिक प्रतिष्ठान था, जो गत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थे। इससे किरायेदारों ने भवन खाली कर दिया था, जिस कारण मंजू देवी को किराये से हाेने वाली आय बंद हाे गई थी।

मंजू देवी ने प्रशासन के कई अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि उनकी टीम ने डांगी गांव का दौरा किया और मंजू देवी के दोनों भवनों की मरम्मत पूरी करवा दी है। अब भवनों में किरायेदार वापस आ चुके हैं।

उन्हाेंने बताया कि वह अभी तक पांच जरूरतमंद विधवाओं के आवासीय भवन बना चुकी है और 47 गरीब बेटियों की शादी में मदद कर चुकी है। उनका लक्ष्य आगामी कुछ वर्षों में 100 निर्धन कन्याओं की शादी करवाने का है। वर्तमान में पाटयू गांव की चैता देवी के आवासीय भवन के निर्माण की भी पहल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन