हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 160 खोए मोबाइल बरामद
हल्द्वानी, 28 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल ने पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख 60 हजार रुपये है।
उन्हाेंने बताया कि मोबाइल एप्प साइबर सैल की टीम ने शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर मोबाइलों के आईएमईआई नंबरों पर नजर रखी। इन नंबरों को सर्विलांस पर रखकर पुलिस ने उन मोबाइलों का पता लगाया जो चोरी या खो गए थे। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न राज्यों में छापेमारी कर इन मोबाइलों को बरामद किया।उन्हाेंने उन लोगों से अपील की है जिनका मोबाइल 2023 में खो गया था, वे एक बार मोबाइल सेल कार्यालय में संपर्क करें। हो सकता है कि उनका मोबाइल भी बरामद हुए मोबाइलों में शामिल हो।
मोबाइल रिकवरी सैल टीम में हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल हैड कानि ललित गिरी, किशन सिंह कुंवर, पूजा चैधरी शामिल रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता