डीएसबी परिसर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, मोनिका टम्टा और दीपांशु भट्ट ने मारी बाजी
नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर द्वारा रविवार को नगर के डीएसए मैदान में बालक-बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
कार्यकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी ने प्रातः 7.30 बजे से दौड़ आरंभ कराई। महिला वर्ग में मोनिका टम्टा ने प्रथम, शिवानी आर्य ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय जबकि पुरुष वर्ग में दीपांशु भट्ट ने प्रथम, हितेश पाल पांडिया ने द्वितीय और आशीष सिंह ज्याला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी धावकों को आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। विजयी खिलाड़ी आगामी 14 अगस्त को कुमाऊं यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेजिएट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में खेल विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, अपूर्व बिष्ट, चारू, लाल सिंह, अनमोल, और सुधांश का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान