भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने पेश की मानवता की मिसाल
नैनीताल, 26 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेटर, विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के श्रेष्ठतम गेंदबाजों में गिने जाने वाले मोहम्मद शमी ने नैनीताल के पास मानवता की मिसाल पेश की।
नैनीताल में अपनी भतीजी को उसके विद्यालय से लौटने के दौरान उनके कार के आगे चल रही एक कार कालाढूंगी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस पर शमी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहुंचे और कार में घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई।
इस संबंध में शमी ने स्वयं सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कार के आगे चल रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार सवार को दूसरी जिंदगी मिली है। उनकी डाली गयी वीडियो में दिख रहा है कि शमी घायल को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज