उत्तराखंड : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर निकाला जुलूस, ईडी कार्यालय घेरा
देहरादून, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजधानी दून में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजपुर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से जुलूस निकाल क्रास रोड स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया और सामूहिक गिरफ्तारी दी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आईटी आदि) का लगातार दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मार्केट रेग्युलेटर सेबी के साथ मिलकर किए गए अरबों रुपये के घोटाले का हिंडनबर्ग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति साथियों का हजारों करोड़ रुपये माफ कर इसका बोझ देश की जनता पर डालने का काम कर रही है। कांग्रेस ने मांग की कि अरबों रुपये घोटाले की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाए।
सामूहिक दुष्कर्म-हत्या की घटनाओं ने मानवता को किया शर्मसार
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या की घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड, कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या, उत्तराखंड के रूद्रपुर में महिला नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या, देहरादून के आइएसबीटी में पंजाब से आई युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, डॉ. हरक सिंह रावत, नवप्रभात, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व विधायक राणजीत सिंह रावत आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह