जनता के बीच जाकर पार्टी की रीति-नीति बताई
गोपेश्वर, 09 मई (हि.स.)। बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर लोगों को पार्टी की रीति नीतियों के बारे में बता रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस की ओर से दशोली विकास खंड के न्याय पंचायत छिनका के घिंघराण और देवर खडोरा में जनता के बीच जाकर उन्हें पार्टी की रीति नीतियों के बारे में बताया। साथ ही रौली ग्वाड़, नैल कुडाव, देवर, घिंघराण, कुजौं मैकोट, कौंजपोथनी में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक भी की गई।
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लपखत बुटोला ने पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो आम जनता के कष्टों को समझती है और उन्हीं के अनुरूप योजना तैयार कर उन्हें लाभ पहुंचाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की और जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को पहुंचाने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र