कांग्रेस ने टनल में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए किया हवन

 


देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पंचायती मंदिर में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजूदरों की सकुशल निकासी के लिए हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारे जितने भी मजदूर भाई टनल के अंदर एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से फंसे हुए हैं वह जल्द बाहर आए हम भगवान से यही कामना करते हैं। साथ ही सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मजदूरों को निकालने में इतना विलंब सरकार के प्लान पर सवाल उठाता है। टनल में फंसे मजदूर नौ दिनों से जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ भी हल नहीं निकल पाया है। उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को सोमवार को 9 दिन हो चुके हैं। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज