स्थितियां सामान्य होने पर केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा दोबारा शुरू होगीः धस्माना
देहरादून, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस की स्थगित केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा धाम में स्थितियां सामान्य होने पर फिर पुनः शुरू की जाएगी। आपदा के कारण एक अगस्त को सीतापुर पहुंच कर यात्रा को स्थगित कर दी गई थी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपनी यात्रा जारी रखेगी और जैसे ही श्री केदारनाथ धाम में आपदा की स्थिति सामान्य हो जाएगी हम बची हुई यात्रा पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के कारण जो जन दबाव बना उससे विचलित होकर ही प्रदेश सरकार ने दिल्ली के बुराड़ी में निर्माणाधीन केदारनाथ धाम मंदिर का काम रुकवाया और उक्त नाम से बने ट्रस्ट को उसे बनाने वालों ने भंग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / संजीव पाश